आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं : NN81

Notification

×

Iklan

आओ मिलकर अलख जगाएं शत प्रतिशत मतदान कराएं : NN81

01/06/2024 | June 01, 2024 Last Updated 2024-05-31T19:32:01Z
    Share on

 झारखंड, साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 



# आओ मिलकर अलख जगाएं, 

शत प्रतिशत मतदान कराएं ।।#


 


 पोस्टल बैलेट  से अंतिम   दिन 60 मत पड़े


=======================


लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु  जिला में आज  अंतिम दिन  पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान  हुआ।


जिनमें आज 60 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।



 जिला नियंत्रण कक्ष प्रवेश द्वार में कुल -06 , मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया एवं जिला नियंत्रण कक्ष के नीचे ताल में अवस्थित कमरा में कुल-03, विकास भवन के प्रथम तल के सभागार कक्ष में कुल -00 ,मनोरंजन भवन कमांडेंट ऑफिस जैप9 में कुल-04 , पुलिस क्लब पुलिस केंद्र साहेबगंज में कुल- 28, पंचायतीराज  भवन जिला पंचायत शाखा साहेबगंज में कुल- 00,आत्मा सभागार जिला कृषि कार्यालय साहेबगंज में कुल -00, संध्या कॉलेज साहेबगंज कमरा संख्या05 में कुल -00, संध्या कॉलेज साहेबगंज कमरा संख्या 06 में कुल - 00,  जवाहर नवोदय विद्यालय साहेबगंज अभिभावक प्रतीक्षालय में कुल -00 ,जवाहर नवोदय विद्यालय साहेबगंज कमरा संख्या10 में कुल-00, विज्ञान भवन कमरा संख्या एसजी-1 ग्राउंड फ्लोर साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज में कुल -00, कला भवन कक्षा संख्या ए-7 ग्राउंड फ्लोर पूर्वी गेट के सामने कॉलेज साहेबगंज में कुल- 00,  विज्ञान भवन कमरा संख्या एसजी -2 ग्राउंड फ्लोर साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज में कुल-00, मानस मंच परिसर के मैदान के ऊपरी भाग में अवस्थित साहेबगंज कॉलेज साहेबगंज में कुल-00, प्रार्थना सभा मंच के पश्चिमी भाग जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल- 00, पुलिस लाइन पश्चिमी भाग डिस्पैच सेंटर 01में कुल- 06, पुलिस लाइन पश्चिमी भाग डिस्पैच सेंटर02 में कुल- 013 मतदाताओ ने अपने मतों का प्रयोग किया।




 !! पहले मतदान, फिर जलपान। !!