पहले यहां सिर्फ डॉक्टर-इंजीनियर बनते थे अब बन रहे आईएएस और आईपीएस: लोढ़ा
( जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट )
-प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा ने कहा, भास्कर ने सम्मान देकर छात्रों और शिक्षकों का मनोबल बढ़ाया
-कलेक्टर बोले-मैं यहां हूँ शिक्षकों की बदौलत
-स्कूल एक्सीलेंस अवार्ड से प्रतिभाएँ सम्मानित
गुना और अशोकनगर में चालीस साल में शिक्षा में काफी बेहतर तरक्की हुई है। पहले डॉक्टर इंजीनियर तो बनते ही थे अब आईएएस और आईपीएस बनने लगे। यह सब आप गुरुजनों की वजह से हुआ है। यह बात विशिष्ट अतिथि एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा ने भास्कर के स्कूल अवार्ड प्रोग्राम में कही। उन्होंने कहा, भास्कर ने छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित करके उनका मनोबल बढ़ाया है। इनोवेटिस सोच से भास्कर देश का तेज़ी से बढ़ता हुआ अखबार है।
चीफ गेस्ट कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह ने कहा कि मैं आज यहाँ इस मुक़ाम पर हूँ, तो शिक्षकों की बदौलत से। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। यह आयोजन सारा होटल की ब्लिस में रखा गया था।
प्रोग्राम में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न स्कूलों को प्रेस क्लब अध्यक्ष आनंद सिंह लोढ़ा, कलेक्टर डॉ सतेंद्र सिंह, संपादक सम्राट सिंह राजपूत और क्लस्टर हेड बंसल जी ने अलग अलग अवार्ड से सम्मानित किया।