बीजेपी ने सौंपी जिम्मेदारी: दिलीप संचेती भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक नियुक्त, कार्यकर्ताओं में छाया हर्ष, दी बधाई
धार - संवाददाता महेश सिसोदिया
धार -खेतिया । मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा की सहमति से भारतीय जनता पार्टी बडवानी जिले के अध्यक्ष कमलनयन इंगले , पानसेमल विधायक श्याम बर्डे,
व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक विकास बोन्द्रिया की अनुशंसा पर शहर के कॉटन व्यवसायी प्रसिद्ध उद्योगपति दिलीप संचेती को भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ती बिजेपी कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान
पानसेमल के प्रकाश जोशी वरिष्ठ नेता कन्हैयालाल जैन, प्रकाश जैन मानकचंद बिनायक्या , कैशिक पटेल , सहित नगर पंचायत अध्यक्ष दशरथ निकुंम,उपाध्यक्ष चेतन संचेती, वरीष्ठ भाजपा नेता हिरालालज संचेती, श्यामजी हरसोला, सुर्यकांत येसिकर ,कमलेश राजपुत मडल अध्यक्ष ,सचिन चौहान, पंडीत नाना निकुंभ, अमित मालवीया कॉटन एसोसिएशन अध्यक्ष सहित कॉटन व्यापारीयो ने बधाईया दी एंव मीत्तल ग्लोबल ,संचेती कोटेक्स ,नाकोडा एग्रोटेक,दिवील काॅटन,नानेश इन्डस्टिज ,गोकुल उद्योग,श्री बालाजी काटन,गोवर्धन कोटेक्स,सत्यम इनाडस्ट्रीज आदी फर्मो ने भी दिलीप पाबुदान को व्यापारीयो के हीतो को शासन के समक्ष रखने की बात कही