कलेक्टर द्वारा देर शाम भुजरिया तालाब का किया निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर द्वारा देर शाम भुजरिया तालाब का किया निरीक्षण : NN81

11/06/2024 | June 11, 2024 Last Updated 2024-06-11T10:46:13Z
    Share on

 कलेक्टर द्वारा देर शाम भुजरिया तालाब का किया निरीक्षण..


ओवर ब्रिज के नीचे स्थित बस स्टैंड का अवलोकन किया और अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश...



कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह द्वारा बजरंगगढ़ बाईपास स्थित भुजरिया तालाब का आज देर  शाम निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तालाब के वेस्ट वियर के पास कचरा डालने वालों को रोकने व स्ट्रीट लाइट चालू करवाने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिए। इसी प्रकार भुजरिया तालाब के भुजरिया विसर्जन घाट का भी निरीक्षण किया तथा घाट पर स्थित काई की साफ-सफाई के सम्बन्ध में भी सीएमओ को निर्देश दिए।


इसके पश्चात् आरोन की ओर से आने व जाने वाली बसों के लिए उपयोग आने वाले ओवर ब्रिज के नीचे स्थित बस स्टैंड का अवलोकन किया गया। इस दौरान उन्होंने ब्रिज के नीचे किये गए अतिक्रमण को देखा गया और उपस्थित तहसीलदार नगर श्री जी. एस. बैरवा व मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव को अस्थाई अतिक्रमण हटाने और रोड़ की लेवलिंग कराने के निर्देश दिए, जिससे बसों का आवागमन सुगम हो सके तथा यात्रियों को कोई परेशानी न होवे।


आज भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गुना श्री रवि मालवीय भी उपस्थित रहे।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट