मंत्री श्री परमार ने नेवज नदी में गंगा आरती की : NN81

Notification

×

Iklan

मंत्री श्री परमार ने नेवज नदी में गंगा आरती की : NN81

16/06/2024 | जून 16, 2024 Last Updated 2024-06-16T16:36:30Z
    Share on

 मंत्री श्री परमार ने नेवज नदी में गंगा आरती की

-------


          प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री 

Inder Singh Parmar ने “जल गंगा संवर्धन अभियान” के समापन अवसर पर आज शुजालपुर तहसील के ग्राम राणोगंज स्थित नेवज नदी में गंगा आरती की। तत्पश्चात मंत्री श्री परमार ने राणोगंज हनुमान मंदिर प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान ग्राम की माताएं एवं बहनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई एवं नेवज नदी में आरती के पश्चात जल लाया गया, जिसमें मंत्री श्री परमार भी शामिल हुए। इसके पश्चत मंत्री श्री परमार ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में 'शिप्रा तीर्थ परिक्रमा' अंतर्गत आयोजित मुख्य कार्यक्रम के लाईव प्रसारण को भी देखा।



इस अवसर पर श्री अशोक नायक, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, श्री नरेन्द्र  यादव, जनपद पंचायत सीईओ श्रीमती रूषाली पोरस, सरपंच श्री नरेन्द्र मेवाड़ा सहित जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन मौजूद थे।





शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़