खबर: महापौर ने खाद्य विभाग से पंजीकृत मीट की दुकानों की सूची मांगी।
कानपुर में सी टी आई में आवारा कुत्तों द्वारा मासूम की नोच नोच कर मार डालने की घटना के बाद महापौर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey) ने शहर में अवैध रूप से चल रही मीट की दुकानों(meat shops) के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार करते हुए अभियान चलाने का निर्णय लिया है।महापौर ने मुख्य खाद्य अधिकारी को पत्र भेजकर शहर में पंजीकृत मीट की दुकानों(meat shops) की सूची मांगी है ।पत्र में कहा गया की नगर निगम सीमान्तर्गत कई स्थानों पर अवैध रूप से खुले में मॉस बिक्री किया जा रहा है, जिसमें बकरे, मुर्गे एवं मछलियों की बिक्री की जा रही है, बिक्रीकर्ता बचे हुए या निष्प्रयोज्य मांसों को इधर-उधर फेंक देते है, जिसे खाकर आवारा कुत्ते हिंसक हो रहे है एवं बच्चों, बुजुर्गों, राहगीरों पर हमला कर देते है, कभी-कभी हमले में मृत्यु भी जाती है। मांस विक्री में खाद्य सुरक्षा के मानकों का भी पालन नहीं हो रहा हैं, जिसकी रोकथाम आपके विभाग द्वारा की जानी है, किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि अवैध रूप से खुले में बिक रहे मांस, मछली विक्रेताओं पर कार्यवाही करने में कोई रूचि नहीं है। पिछले दिनों सी०टी०आई० में एक बच्ची की कुत्ते के हमले में मृत्यु हो गयी एवं उसका भाई घायल हो गया।
C.T.I के पास बिना अनुज्ञप्ति के मांस बिक्री हो रही थी। नगर में कितने और कहाँ पर मांस, मछली की दुकानों को अनुज्ञप्ति प्रदान की गयी है, की सूची उपलब्ध कराये ।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर