मंदसौर से सटे ग्राम बोतलगंज में गोवंश के आरोपियों के घरों पर थाना पिपलियामंडी, मल्हारगढ और नारायणगढ के पुलिस बल ने दी संयुक्त दबिश...
गोवंश की तस्करी पर प्रभावी रोकथाम और गोवंश आरोपियों की धरपकड़ हेतु एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में पुलिस फ़ोर्स द्वारा गोवंश के आरोपियों के घरों में संयुक्त रूप से धरपकड़ की कार्यवाही की गई...
इस संदर्भ में मन्दसौर पुलिस द्वारा गोवंश के अपराध में सम्मलित अपराधियों के देश भर के अपराधों को आईसीजेएस पोर्टल से अपडेट किया जा रहा है और इसके आधार पर उनका डोजियर निर्मित कर उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।