संवाददाता राघवेंद्र औदीच्य. लोकेशन गंजबासौदा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गंज बासौदा, विदिशा
प्रेस नोट
जिला विदिशा पुलिस थाना देहात गंजबासौदा द्वारा
फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय जिला विदिशा श्रीमान दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डा. प्रशांत चौबे एवं अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्रीमान मनोज मिश्रा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजबासौदा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात बासौदा श्री हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में फरार गिरफ्तारी एवं स्थाई वारण्टियों की धरपकड़ हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें सफलता प्राप्त करते हुए आरोपी चेतन सिलावट पिता विजय सिलावट उम्र 28 साल निवासी सिंधी कॉलोनी बासौदा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है । आरोपी के विरुद्ध दो स्थाई वारण्ट एवं दो गिरफ्तारी वारण्ट माननीय न्यायालय द्वारा जारी किये गये है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । जहाँ आरोपी का जेल वारण्ट जारी होने पर जेल दाखिल किया गया ।
वारण्ट विवरण-1.स्थाई वारण्ट आरटी न. 602/16 धारा 327,294,506 भादवि
2. स्थाई वारण्ट एसटी न. 78/19 धारा 397 भादवि
3. गिर.वारण्ट आरटी न. 1506/19 धारा 323,294,506,34 भादवि
4. गिर. वारण्ट आरटी न. 413/19 धारा 25 आर्म्स एक्ट
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना देहात बासौदा निरीक्षक हरिकिशन लोहिया सउनि कशरी प्रसाद प्रआर वीरेन्द्र लोधी आर प्रमेन्द्र आर रामनिवास की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।