बिना नोटिस दिये वन विभाग की टिम ने ऊडाई गरीबो की झुग्गी झोपडी तो वही विरोध का भी करना पडा सामना : NN81

Notification

×

Iklan

बिना नोटिस दिये वन विभाग की टिम ने ऊडाई गरीबो की झुग्गी झोपडी तो वही विरोध का भी करना पडा सामना : NN81

07/06/2024 | June 07, 2024 Last Updated 2024-06-06T19:24:42Z
    Share on

 *बिना नोटिस दिये वन विभाग की टिम  ने ऊडाई गरीबो की झुग्गी झोपडी तो वही विरोध का भी करना पडा सामना*


 संवाददाता सुनील कुमार पाठक



डाला –डाला स्थित वैष्णो मंदिर के सामने सुरक्षित वन भूमि पर अवैध रूप से स्थित डेढ़ दर्जन से अधिक झोपड़ियो पर वन विभाग का बुलडोजर दूसरे दिन भी चला।लगभग डेढ़ दर्जन झोपडिया किया गया धरासाई।दो दिनो से चल रहा वन विभाग की कार्वाही से अवैध अतिक्रमण कर्ताओ में हडकंप मच गया है। वन विभाग डाला क्षेत्र के रेंजर इंद्रजीत पाल के नेतृत्व में चल रहा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही  में चौकी प्रभारी डाला राजेश कुमार सिंह भी दलबल के साथ मौके पर डटे रहे और अतिक्रमण कारियो को जल्द से जल्द वन भूमि को खाली करने का सख्त निर्देश दिया।वन रेंजर इंद्रजीत पाल ने बताया कि वैष्णो मंदिर के आसपास स्थित वन भूमि पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर कई बार लोगो को अपने आप वन भूमि को खाली करने को कहा गया लेकिन हटने के बजाए अतिक्रमणकारी जमे रहे और दूसरो को भी अतिक्रमण करने में सहयोग करते रहे।वन भूमि पर बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर वन विभाग ओबरा,जुगैल एवं तरिया रेंज के रेंजर तथा समस्त स्टापो ने दो जेसीबी मशीन के साथ वैष्णो मंदिर के सामने वन भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम शुरू किया।इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियो ने विरोध भी जताया और वन विभाग पर आरोप की हम लोगो को सुचना दिए वगैर ही भूमि से  हटाए जा रहा है लेकिन वन विभाग की टीम अतिक्रमण को हटाने में लगी रही।दूसरे दिन भी अवैध रूप से लगा होटल सत्यम शिवम सुन्दर व एसएसएस वाहन पार्किंग के दोनो बोर्ड को बुलडोजर से धरासाई किया गया।उन्होने कहा कि वन भूमि पर किसी भी अतिक्रमण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा।चाहे वह कोई भी व्यक्ति क्यो न हो। अतिक्रमण को हटाने का काम चल रहा।