ईद-उल-अजहा (बकरीद/ईद) के दृष्टिगत पीस कमेटी बैठक आदि कर सभी तैयारियां रखें दुरूस्त : NN81

Notification

×

Iklan

ईद-उल-अजहा (बकरीद/ईद) के दृष्टिगत पीस कमेटी बैठक आदि कर सभी तैयारियां रखें दुरूस्त : NN81

13/06/2024 | जून 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T08:26:10Z
    Share on

 ईद-उल-अजहा (बकरीद/ईद) के दृष्टिगत पीस कमेटी बैठक आदि कर सभी तैयारियां रखें दुरूस्त”*


*“धर्मगुरूओं/मौलवियों से वार्ता कर त्योहार को परम्परागत तरीके से मनाने व विवादित/सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी/प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न करने की करायें अपील”*



    आज दिनांक 12-06-2024 को   पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी  कलानिधि नैथानी द्वारा आगामी त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद/ईद) आदि के दृष्टिगत रेन्ज के जनपद झाँसी,जालौन ललितपुर के जनपद प्रभारियों को पीस कमेटी/शांति समिति बैठक कराकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। रेन्ज के जनपद झाँसी में कुल मस्जिद 176 व 26 ईदगाह, जनपद जालौन में कुल मस्जिद 112 व 15 ईदगाह, जनपद ललितपुर में कुल मस्जिद 34 व 11 ईदगाह है, रेन्ज में कुल 322 मस्जिद है तथा 52 ईदगाह है जिनकी सुरक्षा व्यवस्था व ईद की नमाज के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।


➡️ ईद-उल-अजहा/बकरीद/ईद (17 जून ) के दृष्टिगत आगामी दो दिवसों में (रविवार तक) जनपद के सभी थानों पर क्षेत्र के सभी धर्मगुरूओं व सम्भ्रान्त लोगों के साथ पीस कमेटी/शांति समिति की बैठक का आयोजन कराने के निर्देश दिए गये है।


➡️ पीस कमेटी/शांति समिति की बैठक के दौरान प्राप्त लाभप्रद सूचनाएं अथवा किसी प्रकार का विवाद हो तो उसका समय से निराकरण कराने के निर्देश दिए गये है।


➡️ रेन्ज के सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्र में लगाई गई ड्यूटियों के डयूटी चार्ट को समय से तैयार कर लें।


➡️ त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर विगत वर्षों में हुए विवादों का संज्ञान लेकर संवेदनशीलता के आधार  पर हॉटस्पॉट चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। विगत 10 वर्षो में हुई घटनाओं को थानावार सूचीबद्ध कर अद्धतन स्थिति की जानकारी करते हुए अराजकतत्वों को चिन्हित कर  प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाए।


➡️ थाना क्षेत्रों में रात्रि के दौरान निकलने वाली पोस्टर पार्टियों को आवश्यक दिशा निर्देश देकर क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से प्रतिदिन पोस्टर पार्टियां निकाली जाये । 


➡️ पीस कमेटी/शांति समिति की बैठक के दौरान थाना क्षेत्र के सम्भ्रान्त लोगों/धर्मगुरूओं व मौलवियों से वार्ता कर विवादित / गैर परम्परागत स्थलों पर  कुर्बानी / नमाज के प्रयास / प्रतिबंधित जानवरों की कुर्बानी न देने व कुर्बानी का कोई भी फोटो/वीडियो वायरल न करने के सम्बन्ध में मौलवियों आदि से अपील अवश्य करा लें।


➡️ पीस कमेटी/शांति समिति की बैठक के दौरान सभी को अवश्य अवगत करा दिया जाये कि पर्वों को लेकर कोई नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी अतः किसी प्रकार की नई परम्परा न डाली जाये। केवल पराम्परागत तरीके से शांति एवं सौहार्द के साथ त्योहार को मनाने की अपील करने के निर्देश किये। 


➡️ बकरा मंडी को परंपरागत जगह पर ही लगाया जाए तथा मंडी में आपराधिक (लूट) आदि की घटना की रोकथाम हेतु पर्याप्त डयूटियां लगाई जायें।


➡️ पीस कमेटी/शांति समिति की बैठक के दौरान धर्मगुरूओं/मौलवियों के माध्यम से अपील करायें कि कोई भी रास्ते/सड़क पर नमाज आदि का आयोजन नहीं करेगा। 


➡️ त्योहार/पर्वों के दौरान किसी प्रकार से माहौल को बिगाड़ने वालों पर कड़ी निगरानी कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। छोटी से छोटी घटना की सूचना को गंभीरता से लेकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए विवाद को हल करने तथा सांप्रदायिक संवेदनशीलता को समाप्त करने हेतु कड़ी  एवं प्रभावी कार्यवाही की जाये।


➡️ सभी प्रमुख ईदगाह का भ्रमण अवश्य कर लें तथा नगर पालिका/नगर पंचायत/ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर बिजली, पानी व साफ-सफाई आदि की व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिये गये। कुर्बानी के उपरांत अवशेषों को उठाने हेतु सफाई कर्मचारियों को लगाया जाए।


➡️ नमाज के समय ईदगाह / मस्जिदों के निकट नमाजियों के आवागमन के मार्गों पर सूअरों व अन्य जानवरों के विचरण को लेकर सुअर पालकों को नोटिस देकर अवगत करा दें ताकि  नमाज आदि के समय जानवरों को ईदगाह/मस्जिद के पास न आने दिया जाये।


➡️ स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों को सक्रिय करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली सूचनाओं का तत्काल संज्ञान लेते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये ।


➡️ सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि पर सतर्क द्रष्टि रखते हुए भ्रामक सूचना प्रसारित होने पर खंडन करते हुए तत्काल विधिक कार्यवाही कराइ जाये ।


➡️ मिश्रित आबादी व संवेदनशील क्षेत्रों की ड्रोन कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाये।


झाँसी से सतेंद्र कुमार की रिपोर्ट