कलेक्टर सुश्री बाफना ने दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर सुश्री बाफना ने दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया : NN81

25/06/2024 | June 25, 2024 Last Updated 2024-06-25T11:38:25Z
    Share on

 कलेक्टर सुश्री बाफना ने दस्तक अभियान का शुभारम्भ किया

----

दस्तक अभियान 25 जून से 27 अगस्त तक चलाया जायेगा

-----


शासन का महत्वपूर्ण दस्तक अभियान का शुभारम्भ आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के मुख्य आतिथ्य में शाजापुर शहरी क्षेत्र की वार्ड 3 के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 3/1 में बच्चों को विटामिन-ए सिरप पिलाकर किया। साथ ही दस्तक अभियान में शिशु कार्ड भी वितरित किए गए, जिसमें शिशु की जांच से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी भी भरी जायेगी ।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय साल्विया एवं जिला टीका करण अधिकारी डॉ. सुमित यादव ने बताया कि शाजापुर जिले में आज से दस्तक अभियान प्रारंभ किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल द्वारा घर-घर दस्तक देकर 6 माह से 05 साल तक के बच्चों को विटामिन-ए की दवा पिलाई जायेगी। साथ ही कुपोषित बच्चों की पहचान, बच्चों में जन्मजात विकृति की पहचान, एनीमिया की पहचान इत्यादि मुख्य गतिविधियां की जायेगी एवं बच्चों को सम्पूर्ण उपचार प्रदान किया जायेगा।



इस अवसर पर पार्षद श्री महेश कुशवाह, चिकित्सा अधिकारी शहरी प्रा.स्वा.केन्द्र शाजापुर डॉ. भुदेव मेहता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सोनी, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थी।





शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़