पंचायत मे आवास निर्माण के लिए ले जा रहे हैं रेत, सरपंच सचिव के अनुमति पत्र कि प्रस्तुत: जनपद सदस्य भोला गोस्वामी : NN81

Notification

×

Iklan

पंचायत मे आवास निर्माण के लिए ले जा रहे हैं रेत, सरपंच सचिव के अनुमति पत्र कि प्रस्तुत: जनपद सदस्य भोला गोस्वामी : NN81

25/06/2024 | June 25, 2024 Last Updated 2024-06-24T19:30:18Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- पंचायत मे आवास निर्माण के लिए ले जा रहे हैं रेत, सरपंच सचिव के अनुमति पत्र कि प्रस्तुत: जनपद सदस्य भोला गोस्वामी 



बीजेपी व कांग्रेस नेता के बिच रेत उत्तखनन मामले मे हुए विवाद के बाद जनपद सदस्य भोला गोस्वामी ने ट्रैक्टर से कार्य करने के लिए पंचायत द्वारा जारी अनुमति पत्र प्रस्तुत किया जिसमे लालपुर पंचायत के सरपंच सचिव ने आवास संबंधित पंचायत के विकास कार्यों मे रेत सप्लाई करने का जिक्र किया गया।


दरसल बीते दिनों पोड़ी उपरोड़ा के पूर्व जनपद उपाध्यक्ष बीजेपी नेता अक्षय गर्ग व कांग्रेस नेता जनपद सदस्य भोला गोस्वामी के बिच रेत उत्तखनन को लेकर काफी विवाद हुआ, दोनों के बिच झड़प भी हुई उससे एक दिन पहले अक्षय गर्ग कि पोकलेन मशीन भी बांगो रेत खदान से तहसीलदार ने जप्त कि गई थी जिसपर अक्षय गर्ग ने आपत्ति जताते हुए प्रसासन पर एक तरफा कार्यवाही का आरोप लगाया और क्षेत्र मे चल रहे सभी छोटे बड़े कार्यो मे रेत उत्तखनन कर रहे ट्रैक्टरों पर कार्यवाही करने कि बात कही थी।


मामले ने तूल पकड़ा  और अक्षय ने भोला गोस्वामी का ट्रेक्टर गुरसिया नदी मे उत्तखनन करते पकड़ लिया, इस दौरान दोनों के बिच काफी झूमा झपटी हुई, कुछ समय बाद मामला शांत हुआ, दूसरे दिन ही भोला गोस्वामी ने लालपुर पंचायत द्वारा जारी अनुमति पत्र प्रस्तुत किया, भोला गोस्वामी ने कहा कि रेत परिवहन लालपुर क्षेत्र के ग्रामीणों के आवास निर्माण के लिए ले जाई जा रहि है, जिस पर ग्राम पंचायत सरपंच सचिव के अनुमति पत्र भी प्राप्त हुए है।