Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रेलवे बी आर आई रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार : NN81

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203


रेलवे बी आर आई रिश्वत लेते रंगे हाथ हुए गिरफ्तार



 नैनपुर--/ रेलवे बी आर आई उदय कुमार को रिश्वत लेते जबलपुर सी बी आई ने रंगे हांथो पकड़ा है। दपूमरे संयुक्त अधिनस्त कार्यालय इंजीनियरिंग नैनपुर में देर रात्रि यह कार्यवाही हुई। बताया गया कि नैनपुर के एक गाड़ी ओनर ओम प्रकाश सोनी जो उक्त अधिकारी के आधीन कार्यरत थे। जिनके बिल पास करने के एवज में कुल राशि की 3 प्रतिशत रकम रिश्वत के तौर पर मांगी गई थी। जिसकी शिकायत श्री सोनी के द्वारा सी बी आई जबलपुर से की गई थी। सी बी आई जबलपुर एस पी रिचपाल के द्वारा एक टीम गठित की गई । जिसके द्वारा यह कार्यवाही नैनपुर में की गई। जानकारी अनुसार वर्तमान में उदय कुमार के रेलवे आवास K 5 में भी सी बी आई अपनी जांच कार्यवाही कर रही है। उप मुख्य अभियंता ब्रिज एस एस ई रेलवे बिलासपुर को ओम प्रकाश सोनी ने 24/06/2024 को लगभग 1050 बजे एसपी, सीबीआई, एसीबी, जबलपुर के कार्यालय में फोन किया और बताया कि श्री उदय कुमार, एसएसई/बीआरआई/एसईसी रेलवे, नैनपुर ने यह रिश्वत की मांग की थी।  शिकायतकर्ता ओम प्रकाश सोनी की टेक्सी का बिल जो कि 17 दिसम्बर 2021 से संचालित हो रही थी के बिल का भुगतान होना था। जिसकी राशि 99 669 रुपये श्री सोनी द्वारा जमा किये गए थे।  उनके द्वारा बार बार अपने भुगतान करने का निवेदन किया गया किंतु उदय कुमार रिश्वत की मांग पर अड़े रहे। लिहाजा यह कार्यवाही हुई। सी  बी आई द्वारा इस कार्यवाही के दौरान 30 हजार रुपये नगद बरामद किए गये है। वर्तमान में पंक्ति लिखे जाने तक उदय कुमार के घर मे सी बी आई की रेड जारी है। अधिकारियों का कहना खाई की पूरी जांच के बाद ही समस्त कार्यवाही से अवगत कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes