खबर: भंडारे में सेवा करते हुए एसपी पूर्वी कानपुर नगर , नर सेवा को ही बताया नारायण सेवा।
कानपुर में ज्येष्ठ माह के चौथे बुढवा मंगल को पवन सूत के दरबार में भक्तों की भीड़ रही।हनुमान मंदिर में दर्शन -पूजन का सिलसिला भोर से शुरू हो गया।इस अवसर पर जाजमऊ चुंगी स्थित बजरंग बली मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया।जहां महानगर कमिशनरेट एसपी पूर्वी (Sp East)श्रवण सिंह ने बाबा का आर्शीवाद लिया। इस भक्ति मय महौल में एसपी साहब ने भक्तो संग बाबा के जयकारे लगाये।वही पर मौजूद पुजारी ने बताया कि हनुमान मंदिर में भोर में मंगल आरती के बाद दर्शन – पूजन का क्रम शुरू हो गया। फिर बजरंग बली बाबा के भोग लगा कर जन कल्याण की कामना की गयी।उसके बाद भक्त जनों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया।जो दोपहर से शाम बाबा कि इच्छा तक चला । जहां सैकड़ों राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया।गौरतलब हैं कि तेज तर्रार एस पी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ड्यूटी के साथ ही समाज के धर्म कर्म के काम में बढ चढ कर योगदान करते हैं। यहां कप्तान साहब ने कहा कि” नर सेवा ही नरायण सेवा है।यह देख भक्त जनों ने एस पी साहब और उनकी पुलिस फोर्स को मन ही मन मंगल कामना की और शुभ आर्शीवाद दिया।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर