फायरिंग करके भागे बदमाश : NN81

Notification

×

Iklan

फायरिंग करके भागे बदमाश : NN81

03/06/2024 | जून 03, 2024 Last Updated 2024-06-03T16:30:21Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा

 जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा


ब्रेकिंग न्यूज़


स्लगन-- फायरिंग करके भागे बदमाश।



गंजबासौदा से बड़ी खबर आ रही है बरेठ रोड स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के सामने वाली गली में कुछ अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की। फायर करके तीनो लोग भाग गए।ये लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और अपने मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे जिससे कोई उनका चेहरा नहीं पहचान सका। गोली चलने से किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है। फायरिंग के दौरान लोग समझ ही नहीं पाए क्या हुआ है। जो लोग वहां मौजूद थे वह सभी लोग सिटी थाना पहुंच रहे हैं।