निर्जला एकादशी के पावन अवसर जाट सोशल ग्रुप जिला गुना
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
(आरोन ईकाई) द्वारा जल सेवा एवं ठंडाई वितरण का कार्यक्रम इंदिरा पार्क अस्पताल के पास रखा गया जिसमें समाज के वरिष्ठ जन एवं युवाओं ने एकत्रित होकर इस सेवा प्रकल्प को सफल बनाया।
युवाओं ने बसों को रुकवा कर यात्रियों को जल एवं ठंडाई का वितरण की, अस्पताल मे मरीजों एवं वहां उपस्थित लोगों को भी जल एवं ठंडाई का वितरण किया।
इस कार्यक्रम में खिलान सिंह जाट, शिवचरण सिंह जाट, महेश सिंह जाट, अजय कादयान,धर्मेन्द्र सिंह जाट, रामबाबू जाट, राजेन्द्र सिंह जाट, अजयपाल जाट, नीतेश जाट, राहुल जाट, शिशुपाल जाट, अमन जाट, दीपक जाट, रवि जाट, लोकेश जाट, रिंकेश, छोटू, विवेक, आशीष, अनिरुद्ध, आदित्य, सार्थक आदि ने उपस्थित होकर इस सेवा प्रकल्प में अपनी सेवा दी।