शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी : NN81

Notification

×

Iklan

शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी : NN81

17/06/2024 | June 17, 2024 Last Updated 2024-06-17T18:15:54Z
    Share on

 NEWS NATION 81 


 संवाददाता गजेंद्र पटेल


 लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया  




स्लग - शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता जरूरी - डॉक्टर, हरदहा ..  


 महाविद्यालय अंजनिया में स्वच्छता पखवाड़ा का समापन .. 


 

एंकर - शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण को लेकर विद्यायलयीन में तकरीबन एक पखवाड़ा तक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान महाविद्यालय में तरह-तरह की गतिविधियां आयोजित की गई l "जिसमें बारी बारी दिन"  महाविद्यालय परिसर के अलावा गांव में पौधारोपण, व्याख्यान, निबंध प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, एवं जल संरक्षण के तहत तालाब,नदिया, में जाकर विद्यालय छात्र- छात्राएं और स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान पर जोर दिया l पखवाड़ा कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजन का नेतृत्व कर रहे डॉ नवीन कुमार हरदहा नें अपने उद्बोधन में कहा कि  स्वस्थ जीवन के लिए प्रत्येक प्राणी के लिए स्वच्छता अनिवार्य है l स्वच्छता के बगैर दीर्घायु जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती, क्योंकि स्वच्छता का सीधा संबंध शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य से भी है l ये दोनों ही स्वच्छता से प्रभावित होते हैं l 


 *इनकी रही कार्यक्रम में भूमिका*


 महाविद्यालय से डॉ विजय मौर्य,  डॉक्टर घनश्याम झारिया , डॉ प्रशांत यादव, विद्यालयीन के अन्य स्टाफ के अलावा स्वयंसेवकों की विशेष भूमिका रही  l