राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी डांग से खेड़ली डांग डामर रोड का कार्य मौके पर प्रारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी डांग से खेड़ली डांग डामर रोड का कार्य मौके पर प्रारंभ : NN81

08/06/2024 | June 08, 2024 Last Updated 2024-06-07T18:46:26Z
    Share on

 राघौगढ़ अंतर्गत ग्राम बरखेड़ी डांग से खेड़ली डांग डामर रोड का कार्य मौके पर प्रारंभ



तहसीलदार राघौगढ़ श्री अनुराग जैन द्वारा दी गई जानकारी अनुसार ग्राम बरखेड़ी डांग से खेड़ली डांग डामर रोड (5 कि.मी.) का कार्य (पीडब्‍लयूडी विभाग की प्लान योजना के तहत) लंबाई 500 मीटर का ग्राम थापना में सुनीता बाई पत्नी गिरधारी अहिरवार द्वारा पिछले 9 माह से रोका जा रहा था। जिसे आज सहमति से मौके पर रोड का डामरीकरण शुरू करवाया गया। इस दौरान एसडीओ पीडब्‍लयूडी श्री रविन्द्र कुशवाह सहित  राजस्व एवं पुलिस प्रशासन उपस्थित रहा।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट