हजरत सै.शफी अली रह.अलै.का उर्स संपन्न : NN81

Notification

×

Iklan

हजरत सै.शफी अली रह.अलै.का उर्स संपन्न : NN81

01/06/2024 | June 01, 2024 Last Updated 2024-05-31T19:40:00Z
    Share on

 हजरत सै.शफी अली रह.अलै.का उर्स संपन्न


शाही संदल ने किया नगर भ्रमण तो कव्वाल इब्राहीम ताज ने पेश किया नातिया कलाम 


नोट : फोटो  साथ में प्रेषित है,लगा देवे।





लालबर्रा। सिवनी रोड़ राज्य मार्ग 26 में स्थित हजरत सैय्यद शफी अली शाह रह.अलैह की दरगाह शरीफ में गत 29 मई से आयोजित तीन दिवसीय उर्से मुबारक  का समापन 31 मई को फजर की नमाज के बाद गुस्ले-पाक, कुल शरीफ व फातिहाखानी कर किया गया। इस तीन दिवसीय उर्स के मौके पर 29 मई को बाद नमाजे फजर गुस्ले मजारे पाक, कुरानखानी व झण्डा परचम कुशाई की गई, वही 30 मई को सादिक यासिनी के घर से शाम 5 बजे संदल निकाला गया, जो पूरे नगर को गस्त करते हुए मजार पहुंचा जहां बाद फातिहा के रात्रि 9 बजे लंगर तक्सीम किया गया, जिसके तुरंत बाद जबलपुर के फनकार इब्राहीम ताज के द्वारा कव्वाली के माध्यम से नातिया कलाम पेश किया गया। उर्स के अंतिम दिन 31 मई को फजर की नमाज के बाद गुस्ले-पाक, कुल शरीफ व फातिहाखानी कर उर्स का समापन किया गया। 


          विदित हो कि नगर मुख्यालय में राज्य मार्ग क्रमांक 26 सिवनी मार्ग पर स्थित कौमी एकता व साम्प्रदायिक सौहार्द के प्रतीक हजरत सैय्यद शफी अली शाह रह.अलैह की दरगाह शरीफ में प्रतिवर्ष मई माह के अंतिम पखवाडे अर्थात 29, 30 व 31 मई को तीन दिवसीय सालाना उर्स का आयोजन किया जाता है, जिसमें उर्स के दूसरे दिन 30 मई को कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, जिसमें देश-विदेश के सुप्रसिध्द कव्वालों ने अपनी प्रस्तुति दे चुके है। इसी कड़ी में 30 मई को शाम 5 बजे शाही संदल विशेष आतिशबाजी एवं घुड़सवारी के साथ निकाला गया जिसके बाद महाकौशल जबलपुर के फनकार इब्राहीम ताज द्वारा नातिया कलाम पेश कर तालिया बजाने मजबूर कर दिया।


पुलिस प्रशासन का रहा सराहनीय योगदान



       गत 10 फरवरी से थाने की कमान संभाल रहे थाना प्रभारी हेमंत नायक एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में शाम 5 बजे से लेकर कार्यक्रम संपन्न होते तक पुलिस बल तैनात रहा जिसकी चहुओर लोगो द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की, तो वही सार्वजनिक मंच से दरगाह खादिम हाजी मो. अनवर यासिनी द्वारा पुलिस प्रशासन का धन्यवाद जताया।


इनका रहा सराहनीय योगदान



    इस तीन दिवसीय उर्स शरीफ में दरगाह खादिम हाजी मो. अनवर यासीनी, सादिक यासीनी, उर्स कमेटी अध्यक्ष सरफराज खान, उपाध्यक्ष मीम रंगरेज, राजा खान, सचिव रिहान खान, सहसचिव फैजान कुरैशी, मेजबान इमरान खान, रफीक मुल्ला चच्चा, जैनुल आबेदिन, सिराज खान, नसीर उल्ला कुरैशी, शहबाज खान, राशिद खान, रिजवान रंगरेज, गोपाल उइके, मोहसीन खान, जुनेद खान, तालिय गुल्लर भाई, राजा खान, जावेद खान, मकसूद छोटू खान, अनिल जेवरानी, मनीष पाण्डे, राजा भाई, राशिद भाई (फलवाले), वजीर भाई (सब्जी), सागर श्रीवास, तनवीर अहमद, शादाब खान, यतीम नाई, नाजिम खान, अनस अंसारी, अयाम, खान, अरमान खान, तालिय स्मेरेज, मोनू रंगरेज, अरवाज खान, फैजल खान, अरसद खान, छोटु श्रीवास, फैजान खान, अमन आबेदीन, आसिफ पटेल, तामिल कुरेशी, सलमान खान, आदिल खान, दानिश खान, मीनू रंगरेज, इरफान खान, अंकित पिपलोद, राजा खान, भैया मोहसिन, अंकु अंगारी, जावेद खान, जुनेद खान, आमीर खान, साजीद खान, आसिफ कुरैशी, तौसिफ कुरैशी, अंकित लालू सानेकर, सरफराज खान, शाहरूख खान, अंकित ऐंडे, असार भाई (कव्वाल), शाहिद खान, वहिद खान, जाहिद खान, ईलू नागोत्रा, भूरा भाई (कव्वाल), जाहिद खान, जमीन टेलर, शहवाज रंगरेज, इमरान रंगरेज, जावेद आशु खान, होलू सोनी, रेवा उइके, आदि कुरैशी, वसीम रंगरेज नगपुरा, सलमान खान, मो. सुलेमान खान, सिराज अली, तासीम कुरैशी, रोहित नगरगढ़े, करीम रंगरेज, मो.अय्युब भारती, मोहसिन खान, मतीन रजा सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।