मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा के सोयत कला में समाज की बैठक हुई संपन्न
लोकेशन सोयत कला
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
मोबाइल नंबर 96910 35272
खबर
जय ज्योति जय क्रांति
महात्मा ज्योतिबा फुले धर्मशाला में गुरुवार रात्रि को महात्मा ज्योतिबा फुले नव युवक मंडल की सामाजिक मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमें समाज के सभी नवयुवको द्वारा समाज की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे सर्वसहमति से राजेन्द्र जी पुष्पद (लिलोरिया) को नवयुवक मडंल का अध्यक्ष और लालचंद जी खुवार व कमल जी बड़ोदिया को उपाध्यक्ष व राजेश जी मंडावरा व दीपक जी सलोकिया को कोषाध्यक्ष व सचिव पद पर दिनेश जी खजुरिया ,
दुर्गेश जी मंडावरा व व सलाहकार पद लालचन्द जी खुवार ,कनैयालाल जी नागरा ,शम्भू जी मंडावरा व सोशल मीडिया प्रभारी गगन जी बडोदिया, गौतम जी बोइनिया,मुकेश जी डिबरिया दीपक जी डोढ़ समाज के नवयुवकों को समिति के अन्य पदों पर नियुक्त किया गया।
अनिल नागदीया