लोकेशन - नैनपुर
संवाददाता - सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
14/06/24
निर्वाचन के बाद पहली बार पहुचे नैनपुर सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, नगरवासियों ने किया स्वागत
लोकसभा निर्वाचन के बाद मंडला सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते का पहली बार नैनपुर में आगमन हुआ। नैनपुर नगरपालिका प्रांगण में आयोजित स्वागत समारोह में कार्यकर्ताओं एवम आम नागरिकों ने सांसद फग्गनसिंह सिंह कुलस्ते का स्वागत किया। गौरतलब है की फग्गन सिंह कुलस्ते मंडला लोकसभा से सातवीं बार निर्वाचित होकर देश की संसद तक पहुंच चुके हैं वहीं अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार में भी केंद्रीय मंत्री पद पर निर्वाह किया है एवं मोदी मंत्रिमंडल में भी दोनों कार्यकाल में केंद्रीय राज्य मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर निर्वाह किया है राष्ट्रीय नेता का अपने क्षेत्र में सांसद होना कार्यकर्ताओं में खासा उत्साहित करता है
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकरताओ द्वारा नैनपुर नगर में आभार प्रदर्शन रैली का आयोजन किया गया जिसमें सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने नैनपुर नगर के सभी मतदाताओं का गर्मजोशी से आभार प्रकट किया और जनता को संबंधित किया | नैनपुर नगर की आगामी विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जिसमे मण्डला सिवनी राष्ट्रीय राज्य मार्ग मे स्थित नैनपुर रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज निर्माण को प्राथमिकता दी | और नगर विकास के संबंध में नैनपुर नगर के जन प्रतिनिधि को समय समय पर जानकारी देने को कहा एवम नगर विकास को लेकर गंभीरता प्रकट की क्योंकि नैनपुर मंडला जिले में सबसे सर्वप्रथम स्थान रखता जिसका मुख्य कारण नैनपुर रेलवे जहाँ से अब भारत के किसी भी दिशा में रेल मार्ग से जाना सुलभ बन चुका हैं नैनपुर मण्डला जिले का रेल आवागमन की दृष्टि से मुख्य स्थान पर हैं जिसमें नैनपुर को विकास की रफतार और विस्तार देने की अत्यंत आवश्यकता हैं
नैनपुर में केंद्रीय विद्यालय के लिए भी प्रयास रखें जो की पूर्व में प्रस्तावित हुआ था लेकिन बनाया नहीं जा सका लेकिन अब यहां पर आश्वासन दिया है कि नैनपुर में केंद्रीय स्कूल को प्रथम प्राथमिकता के रूप में शुरुआत करेंगे
वाइट - सांसद मंडला फग्गन सिंह कुलस्ते