आबकारी आयुक्त म.प्र. द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में विशेष अभियान में : NN81

Notification

×

Iklan

आबकारी आयुक्त म.प्र. द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में विशेष अभियान में : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T18:08:33Z
    Share on

 लोकेशन राजगढ़ बृजमोहन सूर्यवंशी

राजगढ़ जिला में


आबकारी आयुक्त म.प्र. द्वारा जारी निर्देशों के तारतम्य में विशेष अभियान में कलेक्टर राजगढ़ श्री हर्ष दीक्षित के निदेशन पर जिला आबकारी अधिकारी श्री लखन लाल ठाकुर के मार्गदर्शन में एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी  पवन टिकेकर के नेतृत्व में वृत्त सारंगपुर प्रभारी सौरभ कनासे द्वारा को वृत्त सारंगपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान ग्राम लीमाचौहन और संदिग्ध स्थलो में मदिरा बिक्री एवं संग्रहण से सम्बंधित संदिग्ध स्थल पर दबिश दी जाकर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के अन्तर्गत 05 प्रकरण कायम कर 132 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं लगभग 2600 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर मौके पर विधिवत नष्ट किया, जिसका कुल मूल्य 2,86,400/- रुपये होना पाया| 


उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक दीपक राजपूत आबकारी मुख्य आरक्षक मोहन सिंह यादव एवं आबकारी आरक्षक इमरान खान, शिवम पचाया, राशिका, दिव्यांशी एवं रतनेश ने मौके पर उपस्थित रहकर सक्रिय एवं सराहनीय योगदान दिया। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ।