बजरंगगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम देवरी डांग स्कूल से चोरी सहित ग्राम बरखेड़ा गिर्द में सोने के जेबर व नगदी चोरी का किया खुलाशा
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा चोरी की दोंनो बारदातों को अंजाम देने वाले दो चोर गिरफ्तार कर चोरी का माल किया बरामद
मुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रहीं हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी मुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में जिले के बजरंगगढ़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूहिल शर्मा एवं उनकी टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी डांग स्कूल से हुई चोरी सहित ग्राम बरखेडा गिर्द में सोने के जेबर व नगदी चोरी का खुलाशा किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम देवरी डांग के सरकारी स्कूल के शिक्षक श्री बुन्देल सिंह धाकड़ द्वारा बजरंगगढ़ थाने पर रिपोर्ट करते हुए बताया था कि दिनांक 29-30 मई 2024 की रात में कोई अज्ञात चोर ग्राम देवरी डांग स्कूल के ताले तोड़कर स्कूल से पंखा, टेबिल, कुर्सी, जर्मन के भगोने, थालियां, बाल्टी, फर्स आदि सामान चोरी कर ले गया है। जिस पर से बजरंगगढ़ थाने में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 78/24 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
इसी प्रकार फरियादी रघुवीर सिंह पुत्र पर्वत सिंह धाकड़ निवासी ग्राम बरखेड़ा गिर्द द्वारा रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 09-10 जून 2024 की रात में कोई अज्ञात चोर उसके घर में घुसकर सोने का एक हार, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी व नगदी 25000 रूपये चोरी कर ले गया है। जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 116/24 धारा 457, 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था।
बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में चोरी की उपरोक्त घटनाओं में सक्रियता से कार्यवाही की गई एवं इनके अज्ञात आरोपियों की तलाश व पतारसी हेतु अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर जिनकी पतारसी के निरंतर प्रयास किए गए। जिसके परिणाम स्वरुप भत् दिवस चोरी के उपरोक्त प्रकरणों के आरोपियों के संबंध में मुखबिर से सूचना मिलने पर बजरंगगढ़ थाना पुलिस द्वारा
संदेही आरोपी शिवराज पुत्र प्रकाश अहिरवार उम्र 27 साल एवं प्रदुमन पुत्र सबदल अहिस्वार उम्र 19 साल निवासीगण ग्राम बरखेड़ा मिर्द थाना बजरंगगढ़ जिला गुना को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त दोंनो चोरियां करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों की निशादेही से अप.क्र. 116/24 में सोने का एक द्वार, सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की एक अंगूठी तथा अप.क्र. 78/24 में एक पंखा, तीन कुर्सी, दो वाल्टी व एक फर्स बरामद कर आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है।
बजरंगगढ़ थाना पुलिस की इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक रूहित शर्मा, सउनि लाखन सिंह रघुवंशी, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण धाकड़, आरक्षक देव सिंह, आरक्षक महेश बंजारा एवं आरक्षक चालक अभिराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।