15 6 24
गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
हेडिग पचमा मार्ग पर आवारा कुत्तों का आतंक
गंज बासौदा आज पचमा रोड पर आवारा कुत्तों का आतंक अधिक होने के कारण मवेशी काफी परेशानी में है आवरा कुत्ते ने छोटी सी बछिया को।वुरी तरह से घायल कर दिया है और जगह-जगह उसको काट लिया इस बात की खबर मिलते ही गौरक्षा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे और घायल गाय के बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले गए और उसका उपचार कराया गया आवारा कुत्तों का नगर पालिका को बंदोबस्त करना चाहिए जिससे कि आवारा कुततो पर अंकुर लगाया जा सके🙏🙏