रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक चालक भिड़ा उसी टेक्टर को रेत से फिसल कर घायल हुए रिश्तेदार : NN81

Notification

×

Iklan

रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक चालक भिड़ा उसी टेक्टर को रेत से फिसल कर घायल हुए रिश्तेदार : NN81

13/06/2024 | June 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T08:31:09Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से9399424203


 रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक चालक भिड़ा उसी टेक्टर को रेत से फिसल कर घायल हुए रिश्तेदार



*नैनपुर - मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समनापुर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें 1 बाइक चालक की मौत हो गई थी।बताया गया कि ग्राम सामनापुर में प्रसादम रेस्टोरेंट के पास चिरईडोंगरी की ओर से नैनपुर की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर नैनपुर की तरफ आ रहा था तभी ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण ग्राम समनापुर में ट्रैक्टर प्रसादाम रेस्टोरेंट के पास खड़ा हुआ था तभी जामगांव - अलीपुर की तरफ से नैनपुर की तरफ बाइक चालक आ रहा था तभी अचानक ग्राम समनापुर में प्रसादम रेस्टोरेंट के पास खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से भिड़ गया जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई थी। जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा हंड्रेड डायल को दी गई जानकारी रखते ही 100 डायल में मौजूद आरक्षक यशवंत कुमार एवं पायलट बलराम बघेल के द्वारा तत्काल घटनास्थल की ओर रवाना हुए और मौके पर पहुंचकर मृतक युवक को नैनपुर सिविल अस्पताल एंबुलेंस की मदद से लाया गया जहां नैनपुर में डॉक्टर ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया  था  । मृतक युवक की पहचान उपेंद्र मरकाम पिता सुखराम मरकाम मिलन टोला ग्राम सर्रा थाना नैनपुर के रूप में हुई है थी। उसी जगह पर टैक्टर मालिक द्वारा रेत को रोड पर फेंकर टैक्टर ले कर फरार  हो गया जिससे अपने भाई को खबर लेने मृतक के भाई आ रहे थे दुर्भाग्य कहिए कि उसी जगह पर  पड़ी रेत में फिसल कर दोनों भाई चोटिल हो गए जिन्हें हांथ, सर,पर गहरी चोटें आईं।बताया जा रहा ही की टैक्टर पंचर था फिर भी मानवता को शर्म सार करते हुए टैक्टर वाला पंचर टैक्टर को ले कर भाग गया। जो को एक अपराध तो बनता ही हे पर दूसरा जान बूझकर किया गया अपराध है जो की माफ करने लायक नही हे। परिवार वाले और asm जन इस कृत्य के लिए पुलिस प्रशासन से मांग करती है को इस प्रकार को घटना को रोकने के लिए वहां मालिकों पर कार्यवाही करें साथ ही us वाहन का पता कर उसको गिरफ्तार कर कार्यवाही करें जिससे उस गरीब परिवार को उचित मुआवजा मिल सके।वैसे थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा द्वारा अपने स्टाफ को उक्त वाहन का पता कर  थाने लाने और ड्राइवर को गिरफ्तार आगे की कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।आपको बता दें कि लगातार नैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेट खदानों से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरकर अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा है जिसकी खबर शायद खनिज विभाग के कानों तक नहीं पहुंच रही है शायद इसलिए कार्यवाही नहीं हो पा रही है अब देखना होगा कि संबंधित विभाग नैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ओवरलोड वाहन एवं अवैध ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर रेत का अवैध परिवहन करने वालों पर क्या कार्रवाई करता है।*