ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से शिकायत के बाद आज सांसद ज्योतस्ना चरण दास महंत का काफिला रोक बांगो रेत खदान बंद करवाने कि मांग : NN81

Notification

×

Iklan

ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से शिकायत के बाद आज सांसद ज्योतस्ना चरण दास महंत का काफिला रोक बांगो रेत खदान बंद करवाने कि मांग : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T09:49:07Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा

नानक राजपुत

स्लग :- ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, कलेक्टर से शिकायत के बाद आज सांसद ज्योतस्ना चरण दास महंत का काफिला रोक बांगो रेत खदान बंद करवाने कि मांग। 



बांगो रेत खदान इन दिनों विवादों के घेरे मे हैं, बांगो रेत परिवहन के कार्य को ग्रामीणों ने पूर्ण रूप से बंद कराने कि मांग को लेकर कल ही कलेक्टर से शिकायत कि थी, ग्रामीणों का कहना है कि अभय गर्ग भंडारण कि अनुमति है कहकर रेत का उत्तखनन व भण्डारण किया था, जबकि उनके पास प्रशासन कि अनुमति नहीं है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई, जो कि जांच विचाराधिन है पूर्व मे भी भंडारन को लेकर प्रशासन ने जांच टीम गठित कि थी लेकिन अभय गर्ग के भण्डारण तिथि को सही पाया गया था, वही आज सांसद ज्योतस्ना चरण दास महंत का काफिला रोक भी विरोध प्रदर्शन किया गया


इस दौरान चरण दास महंत को ग्रामीणों ने बताया कि बांगो बस्ती से लगा हुआ हसदेव नदी है जिसका पानी बरसात मे बाढ़ के कारण भराव बस्ती मे समा जाती है, एक रेत ही है जो भारी बाढ़ को रोकने मे मदद करता है लेकिन वर्तमान स्थिति मे रेत खदान पूरी तरह से चौपट होती नजर आ रहि है जिससे हम ग्रामीणों का रहना किसी संकट से बड़ा नहीं है चरण दास महंत से मुलकात कर रेत खदान को पूरी तरह से बंद करवाने कि मांग कि है।