खबर: कानपुर में घाटमपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। पत्नी ने पुलिस से हत्या की आशंका जताई है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बिराहिनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मुकेश सचान देर रात घाटमपुर निवासी अपने दोस्त के साथ छत पर बैठे थे तभी संदिग्ध परिस्थितियों में छत से नीचे आ गिरे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण उनको घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस से पत्नी ने पति की हत्या करने की आशंका जताई है। पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस की जांच में नशेबाजी के दौरान छत से गिरने की बात सामने आई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव, कल्याणपुर, कानपुर नगर