अस्पताल प्रशासन संचालक डॉ. जैन ने नवनिर्मित मातृ एवं शिशु केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये : NN81

Notification

×

Iklan

अस्पताल प्रशासन संचालक डॉ. जैन ने नवनिर्मित मातृ एवं शिशु केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये : NN81

28/06/2024 | June 28, 2024 Last Updated 2024-06-28T14:00:16Z
    Share on

 अस्पताल प्रशासन संचालक डॉ. जैन ने नवनिर्मित मातृ एवं शिशु केन्द्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये

----


      प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग अस्पताल प्रशासन संचालक तथा  प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश लोकस्वास्थ्य कारपोरेशन लिमिटेड डॉ. पंकज जैन ने आज शाजापुर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केन्द्र का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. एम.के. जोशी, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, अस्पताल प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले, कन्सल्टेन्ट श्री संजय नेमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।



       संचालक डॉ. जैन ने नवनिर्मित मातृ एवं शिशु केन्द्र का निरीक्षण करते हुए तीसरी मंजिल पर एक्सटेंशन के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने लगने वाली सामग्री की जानकारी भी ली। संचालक ने नवनिर्मित चिकित्सालय भवन में बने डॉक्टरों के कक्ष, प्री एवं पोस्ट लेबर रूम, एचडीयू, ऑपरेशन थियेटर्स, मदर वार्ड, पोस्ट नेटल वार्ड, पीएनजी, एनआरसी, चाईल्ड वार्ड, पीआईसीयू, स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट का निरीक्षण किया।



       जिला चिकित्सालय में भी निरीक्षण करते हुए संचालक डॉ. जैन ने पीएनसी, मेल मेडिकल वार्ड, माडर्न मैटरनिटी विंग, एनआरसी, आईसीयू एवं इमरजेंसी वार्ड तथा सिविल सर्जन के दवा भण्डार का निरीक्षण किया। साथ ही संचालक डॉ. जैन ने आईसीयू का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने एक व्यक्ति को मरीज बनाकर,  किस तरह चिकित्सकों द्वारा त्वरित उपचार किया जाएगा, का मॉक ड्रील भी करवाया। मॉक ड्रील डॉ. आलोक सक्सेना एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा किया गया।




शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़