*** कोल्हूगाढा गांव मे आग से चार घर जलकर राख ***
--- सोमवार दोपहर पौने तीन बजे के करीब अचानक लगी आग से हुआ नुकसान
खुटार। क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढा में रहने वाले रामपाल के घर सोमवार की दोपहर 3:45 बजे के करीब अचानक आग लग गई। रामपाल और उनके परिवार के लोगों ने ग्रामीणों की मदद से जब तक आग को बुझाने की कोशिश की। तब तक आग ने पड़ोस में रहने वाले तीन अन्य लोगो के मकानो को भी अपने आगोश में ले लिया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग का विकराल रूप देखते ही गांव के लोग ट्रैक्टर वाली स्प्रे मशीन, वाल्टी आदि लेकर मौके पर पहुंच गए और आग के बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक ग्रामीण आग को लगभग शांत कर चुके थे। आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
प्रदीप कुमार संवाददाता बंडा