वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा की गई : NN81

Notification

×

Iklan

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा की गई : NN81

27/06/2024 | June 27, 2024 Last Updated 2024-06-27T18:02:33Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 27.06.2024*



वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा की गई





NIC कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से CEO नीति आयोग की अध्यक्षता में  अगले तीन महीने में targeted saturation के तहत आकांक्षी प्रखण्ड कार्यक्रम तथा आकांक्षी जिला कार्यक्रम में कुल 6-6 इंडिकेटर्स को saturate करने का लक्ष्य तय किया गया है । 


 आकांक्षी प्रखण्ड अंतर्गत स्वास्थ विभाग द्वारा प्रखण्ड अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं का ANC registration प्रथम तिमाही में रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करना है। तथा सभी 30 वर्ष से बड़े प्रखण्ड निवासियों का मधुमेह तथा रक्तचाप जांच सुनिश्चित करना है ।


इसके अतिरिक्त सभी गर्भवती महिलाओं को आंगनवाड़ी से ससमय पोषाहार वितरण सुनिश्चित करना है । कृषि विभाग द्वारा लक्ष्य के अनुरूप सत प्रतिशत किसानों का soil health card बनवा कर वितरण करना है। 



JSLPS द्वारा सभी योग्य महिला समूहों को शत प्रतिशत RF उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया गया।इस हेतु एक संपूर्णता अभियान की लॉन्चिंग प्रखंड तथा जिला स्तर पर अगले महीने से को जाएगी ।


 इस संबंध में उपायुक्त हेमंत सती द्वारा सभी संबंधित विभागों को आवश्यक करवाई करने तथा सभी क्षेत्रीय कर्मियों को मिशन मोड में काम करने के लिए निर्देशित किया गया।


 इस अवसर पर उप विकास आयुक्त  सतीश चंद्रा,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  मेघनाथ उरांव तथा  नीति आयोग के प्रखण्ड फेलो  मनीष कुमार मिश्रा उपस्थित थे।