गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराधसमीक्षा मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश : NN81

Notification

×

Iklan

गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराधसमीक्षा मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश : NN81

19/06/2024 | जून 19, 2024 Last Updated 2024-06-19T10:16:47Z
    Share on

 *गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों की अपराधसमीक्षा मीटिंग लेकर दिए आवश्यक निर्देश*



*एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट*

गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा आज दिनांक 18 जून 2024 को पुलिस

कंट्रोल रूम स्थित सभागार में जिले में अपराध समीक्षा मीटिंग ली गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस

अधीक्षक श्री मान सिंह ठाकुर सहित पुलिस के राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारीगण

मौजूद रहे। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों से

बारी-बारी उनके थाने / चौकी के लंबित गंभीर अपराधों, संपत्ति संबंधी अपराधों, लंबित माल, लंबित

चालान, लंबित गुम इंसान, लंबित मर्ग, लघु अिधनियम जैसे एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट,

आबकारी एक्ट, जुआ, सट्टा आदि, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, एससी/एसटी एक्ट के लंबित अपराध व


लंबित राहत प्रकरणों, सीएम

हेल्पलाईन की शिकायतों,

वारंट तामीली, सहित अन्य

चर्चा योग्य मुद्दों आदि विषयों

की जानकारी लेकर इन पर

विस्तार से चर्चा की गई ।

मीटिंग में पुलिस अधीक्षक श्री

संजीव कुमार सिंहा द्वारा सभी

अधिकारियों, थाना, चौकी

प्रभारियों को निम्नानुसार

बिन्दुओं पर अक्षरश: पालन

करने के निर्देश भी दिये गये

हैं:

1. कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले आसामाजिक व आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर


उनके विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जावे ।

2. गंभीर अपराधों को संवेदनशीलता से लेकर इन अपराधों का त्वरित निराकरण करें एवं इस

प्रकार के अपराधों को अनावश्यक लंबित न रखें जावें ।

3. संपत्ति संबंधी अपराधों में सघनता पूर्वक कार्यवाही कर इनका शीघ्रता से निराकरण किया जावे।

4. थानों पर लंबित माल, लंबित चालान, लंबित गुम इंसान, लंबित मर्ग आदि का तत्परता से

निराकरण करें।


5. किसी भी प्रकार की अवैध अथवा अनैतिक गतिव