शाहजहाँपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र विधानसभा वार व लोकसभावार,
प्रत्याशीवार व टोटल वोटों की राउण्डवार घोषणा नहीं की जा रही है तथा पण्डाल में ब्लैक बोर्ड में ये आँकड़े प्रदर्शित नहीं किया जा रहा तथा राउण्डवार रिजल्ट सीट भी प्रत्याशी को नहीं दिया जा रहा है। निर्वाचन आयोग के नियमों की धज्जियाँ उड़ायी जा रही हैं, यह बड़ी धाँधली का संकेत है। कृपया चुनाव आयोग इस पर कार्यवाही करे ।