01 जुलाई से 15 जुलाई तक “नेक व्यक्ति जागरूकता अभियान : NN81

Notification

×

Iklan

01 जुलाई से 15 जुलाई तक “नेक व्यक्ति जागरूकता अभियान : NN81

04/07/2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T17:32:45Z
    Share on

 01 जुलाई से 15 जुलाई तक “नेक व्यक्ति जागरूकता अभियान”

-----


पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल के निर्देशन में यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा शाजापुर शहर में संचालित स्कूली वाहनों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग अभियान एवं 01 जुलाई से 15 जुलाई तक “नेक व्यक्ति जागरूकता अभियान” चलाया जा रहा है।


यातायात शाजापुर थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र की शुरुआत होते ही शाजापुर शहर में संचालित हो रही स्कूली बसों एवं वाहनों के कागजात को चेक किया गया, साथ ही बसो के चालकों एवं परिचालकों का चरित्र सत्यापन एवं ब्रिथ एनालाइजर द्वारा परीक्षण किया गया। इसके लिए यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न चेकिंग पार्टी बनायी गयी, जो शहर के अलग- अलग स्कूलों में जाकर बस एवं वाहनों के दस्तावेजो की जाँच की गयी। 

-----------

सीएम राइज व अन्य विद्यालयों के वाहनों के वाहन चालको की बैठक

-----------


यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, जिला परिवहन अधिकारी श्री राकेश भूरिया एवं थाना यातायात चेकिंग टीम द्वारा सीएम राइज विद्यालय की बसों व अन्य विद्यालयों के वाहन चालको की बैठक लेकर  सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स से अवगत कराया गया एवं स्कूली बच्चो के सुरक्षित परिवहन, यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। साथ ही वाहन चालकों एवं परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने, सुरक्षित वाहन चलाने एवं क्षमता से अधिक स्कूली बच्चों को न बैठाने के संबंध में जनाकरी देते हुए अपील की गई कि "वे यातायात नियमों का पालन करें, यह आपके और विद्यालय आने वाले बच्चों की सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है" ।



इसके साथ ही सड़क परिवहन भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही गुड सेमेरिटन स्कीम के संबंध में भी जानकारी दी गयी। योजना के तहत कोई भी नेक व्यक्ति सड़क दुर्घटना के गोल्डन ऑवर में घायल व्यक्ति के जान बचा सकता है, को शासन द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप 5 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाती है। विदित हो की यातायात पुलिस द्वारा 01 जुलाई से 15 जुलाई तक नेक व्यक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे सड़क दुर्घटना से जान बचाने हेतु आम नागरिको को प्रोत्साहित किया जा रहा है।


 शाजापुर यातायात पुलिस द्वारा की गई उक्त कार्यवाही में थाना यातायात पदस्थ सूबेदार सौरभ चौहान, सूबेदार रविशंकर वर्मा, सहायक उपनिरीक्षक श्याम चौधरी, अशोक दुबे, प्रधान आरक्षक अमित जाट एवं आरक्षक गौरव शर्मा, आरक्षक निलेश चौहान, निलेश भारती, राकेश पांडव, कमलेश शर्मा, मनीष यादव भी उपस्थित रहे।





शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़