नगर पालिका परिषद नैनपुर के समग्र क्षमता वर्धन अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला का समापन : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पालिका परिषद नैनपुर के समग्र क्षमता वर्धन अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला का समापन : NN81

29/07/2024 | July 29, 2024 Last Updated 2024-07-29T06:51:03Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज़ नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203




नगर पालिका परिषद  नैनपुर के समग्र क्षमता वर्धन अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला का समापन मान. श्रीमती संपतिया उइके मंत्री, म.प्र. शासन, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी की अध्यक्षता में वार्ड क्र-02 स्थिति होटल वेंदात इन नैनपुर मे किया गया। कार्यक्रम के समापन के दौरान मंत्री महोदया द्वारा अपने उद्बोधन मे मंडला, डिंडोरी एवं बालाघाट जिले से आए हुए सभी प्रतिभागियों को स्वछता संबंधी नवाचारों एवं निकायों के अंतर्गत हो रहे स्वछता मे उत्कृष्ट कार्यों का अवलोकन कर आपस मे सीखने और अपने प्रयासों को और बेहतर किए जाने हेतु प्रेरित' किया अपने उद बोधन पश्चात मंत्री महोदया द्वारा 02 दिवसीय कार्यशाला मे प्रतिभाग कर रहे सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए 1 विदित रहे यह आवासीय कार्यशाला से नैनपुर मे आयोजित की जा रही थी, स्वच्छता समग्र क्षमता वर्धन अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला मे श्री अभिनय गर्ग सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन पी एम यू (श) के द्वारा सह एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के विभिन्न माप दंडों पर प्रशिक्षण दिया गया। उक्त अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला मे मंडला, डिंडोरी व बालाघाट जिले की निकायों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 26/07/2024 को नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी डॉ लक्ष्मण सिंह सारस द्वारा माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजज्जवलन कर किया गया था। निर्धारित स्वच्छता समग्र क्षमता वर्धन अंतर्गत 02 दिवसीय कार्यशाला की विषयवस्तु के अनुसार जनप्रतिनिधियों व मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के संबंध में उद्बोधन प्रस्तुत किया गया उद्बोधन में स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत विगत वर्ष प्राप्त रेंकिंग में सुधार करने एवं आगामी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इसी क्रम में श्री अभिनय गर्ग सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन पी एम यू (श) द्वारा उपस्थित निकाय के प्रतिनिधियों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत गतिविधियों जैसे- कम जनसंख्या वाले निकायों में सुचारू अपषिष्ट प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं पृथक्की करण में आने वाली प्रमुख समस्याएं, नागरिकों से समन्वय के दौरान आने वाली प्रमुख समस्याएं अपषिष्ट संग्रहण प्रणाली को सुदृढ बनाने, मानव संसाधन प्रबंधन, अपषिष्ट प्रसंस्करण सुविधाओं की दक्षता बढाने, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आधारभूत 2.0 की जानकारी, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में संभागीय प्रदर्षन और नगर परिषदों की रैकिंग निकाय व अंर्त विष्लेषण, स्वच्छ भारत मिशन/स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत आगामी कार्यक्रमों एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 हेतु लक्ष्य एवं रणनीतिक समाधान हेतु प्रषिक्षित किया गया।


क्षमता वर्धन कार्यशाला, स्वच्छता समग्र सेमिनार, प्रशिक्षण, ज्ञान अर्जन गतिविधियों की श्रंखला के समापन कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके जी, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी जी, उपाध्यक्ष श्रीमती सनजूलता वैष्णव जी, पार्षद श्रीमती निशा चंद्रौल जी, श्री राजाराम शर्मा जी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश चंद्रौल जी, मंच संचालक श्री शंकरदयाल वाजपेयी, पूर्व पार्षद श्री जुगल किशोर बघेल जी, पूर्व पार्षद श्री अजीत चौधरी जी. पूर्व पार्षद श्री सुभाष सेन जी. श्री प्रकाशचंद कटारे जी (पूर्व मंडी अध्यक्ष), श् भगवती श्रीधर जी,  दिनेश रजक जी श्री जौरावर सिंह जी (जिला पंचायत सदस्य), सचिन शर्मा,कुलदीप डोंगरे,गणेश कोकड़िया और नगर पालिका के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।