गरोठ नगर में मोहर्रम के मौके पर 11 तारीख को सुबह 10:00 बजे से ताजिया का जलसा शुरू हुआ
इस मौके पर मुस्लिम समाज द्वारा सभी ताजिया कमेटी सदर सभी हिंदू समाज अध्यक्ष एवं एडिशनल एसपी महोदय, एस, डी, एम, महोदय, एस डी ओ पी महोदय, तहसीलदार साहिबा, थाना प्रभारी महोदय गरोठ का इस्तकबाल किया गया।
इस मौके पर इस मौके पर जामा मस्जिद कमेटी सदर बबलू भाई पठान पूर्व सदर पप्पू भाई पठान बस स्टैंड मस्जिद सदर फिरोज भाई में पूर्व सदर खलील भाई मदीना मस्जिद सदर मुन्ना भाई सैय्यद बब्बू भाई मंसूरी जाकिर भाई मंसूरी पावती वाले ,आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनवर अगवान द्वारा किया गया । शाम को ड्राइवर यूनियन एवं मोटर मालिक संघ की जानिब से आम लंगर का प्रोग्राम रखा गया।