जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं संचालित : NN81

Notification

×

Iklan

जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं संचालित : NN81

24/07/2024 | जुलाई 24, 2024 Last Updated 2024-07-24T06:33:13Z
    Share on

 *जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग*

*समाचार*


*जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में छत्तीसगढ़ बोर्ड की परीक्षाएं संचालित*


*-जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद मिश्रा ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण*



   दुर्ग, 23 जुलाई 2024/ छ.ग.मा.शि.मण्डल रायपुर द्वारा मुख्य/अवसर परीक्षा 2024, 23 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक आयोजित की जा रही है। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं संचालित है। जिनमें विकासखण्ड धमधा के शा.उ.मा.वि.बालक धमधा, कन्या धमधा, विकासखण्ड पाटन के सेजस कन्या पाटन, सेजेस पाटन, कन्या भिलाई-03, विकासखण्ड दुर्ग के आदर्श कन्या, तिलक कन्या, सेजस दीपक नगर, सेजस जे.आर.डी. दुर्ग, सुपेला, न्यु खुर्सीपार, हाउसिंग बोर्ड स्कूल शामिल है। परीक्षा के सफल आयोजन की व्यवस्था के अवलोकन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी  अरविंद मिश्रा ने सेजेस जे.आर.डी. व आदर्श कन्या परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।