संवाददाता पारस ताम्रकार दुर्गा धमधा से....
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है दिनांक घटना 12.06.2024 को सुबह करीब 11.00 बजे प्रार्थी के घर से उसकी पुत्री अपहृता को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा नाबालिक जानते हुये बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध धारा सदर का कायम कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के दिशा निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग (ग्रामीण) वेदव्रत सिरमौर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धमधा संजय पुंडीर के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी धमधा पी. डी. चन्द्रा के कुशल नेतृत्व में टीम गठित किया गया विवेचना दौरान आरोपी एवं पीडिता का सिहोर मध्यप्रदेश में पता चलने से अपहृता एवं आरोपी आकाश सूर्यवंशी साकिन खंडवा थाना श्यामपुर जिला सीहोर (म.प्र.) को आरोपी के घर से बरामद किया गया
पीडिता ने बताया कि करीब तीन वर्ष पूर्व से आकाश सूर्यवंशी के साथ मोबाईल इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान होने पर दोनो आपस मे फोन से बातचीत करते रहे है उसी दौरान करीब 03-04 माह बाद आकाश सूर्यवंशी के द्वारा फोन से प्यार व शादी करने की बात बोलकर पीडिता के जन्मदिन मे दिनांक 24.11.2022 को धमधा मिलने आया और बस स्टैण्ड धमधा मे मुलाकात किया था दिनांक 02.06.2024 को आरोपी अपने मोबाईल नंबर से वीडियो कॉल कर एक्सीडेंट होने की जानकारी देकर पीडिता को अपने पास बुलाने पर दिनांक 12.06.2024 को पीडिता अपने घर मे बिना बताये आरोपी के पास दिनांक 13.06.2024 को राना उदय अस्पताल सीहोर देखने गयी जहां से आरोपी अपने घर खंडवा ले जाकर दिनांक 20.06.2024 को बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर पीडिता को नाबालिग होना जानते हुये मांग में सिंदूर भरकर मंगलसूत्र पहनाकर शादी हो जाना कहकर कई बार शारीरिक सम्बंध बनाया कथन पर प्रकरण मे धारा-366 (क), 493,376 (2), एन. भादवि, 06 पॉक्सो एक्ट का जोडा जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर केन्द्रीय जेल दुर्ग भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी धमधा श्री पी.डी.चन्द्रा, उप निरी. श्रीराम पेण्ड्रो , आरक्षक श्वेत साहू का विशेष योगदान रहा।