भाजपा जिला की विस्तारित बैठक सुसनेर में 15 अगस्त तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय : NN81

Notification

×

Iklan

भाजपा जिला की विस्तारित बैठक सुसनेर में 15 अगस्त तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय : NN81

12/07/2024 | जुलाई 12, 2024 Last Updated 2024-07-12T12:08:45Z
    Share on

 मध्य प्रदेश के जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान 

मोबाइल /नंबर 96910 35272 

 लोकेशन/ सुसनेर

खबर=

भाजपा जिला की विस्तारित बैठक सुसनेर में 15 अगस्त तक के कार्यक्रमों की रूपरेखा तय



जिले के सुसनेर में भाजपा जिला की विस्तारित बैठक भाजपा कार्यालय सुसनेर पर हुई। बैठक में 15 अगस्त तक होने वाले पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तय की। जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत एवं पुरूषार्थ से पार्टी ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जिले के सभी 9 मंडलों में प्रचण्ड जीत प्राप्त की है। जिन पोलिंग बूथों पर पार्टी का प्रदर्शन कमजोर रहा। वहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि 10 से 13 जुलाई तक मण्डलों की वृहद् बैठकें होगी।


13 20 जुलाई तक शक्ति केन्द्र सम्मेलन में बूथ नेतृत्व सम्मान समारोह, 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव व्यापक पैमाने पर मनाया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन की विभिषिका का कार्यक्रम होगा। लोकसभा चुनाव में प्रचण्ड जीत प्राप्त होने पर सभी दोनों विधानसभाओं में विजयरथ के साथ रैली निकाली जाएगी।