भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला गया : NN81

Notification

×

Iklan

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला गया : NN81

15/07/2024 | जुलाई 15, 2024 Last Updated 2024-07-15T15:08:34Z
    Share on

 भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच रविवार को खेला गया।


यह मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स में हुआ, जिसमें मैन इन ब्लू ने 42 रनों से जीत दर्ज की। इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने सीरीज 4-1 से जीत ली है। शिवम दुबे प्लेयर ऑफ द मैच और वॉशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द सीरीज बने।मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 168 रन बनाए। जवाब में जिम्बाब्वे 18.3 ओवर में 125 रन पर सिमट गई। टीम के लिए डायन मायर्स ने सर्वाधिक 34 रन बनाए। जबकि तदिवनाशे मरुमानी और फराज अकरम ने 27-27 रन की पारी खेली।भारत के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 22 रन देकर 4 विकेट चटकाएं। उनके अलावा शिवम दुबे को 2 सफलता मिली। तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिए


अरुण राजपूत