जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं #Naamjancho अभियान से संबंधित जानकारी को साझा किया : NN81

Notification

×

Iklan

जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं #Naamjancho अभियान से संबंधित जानकारी को साझा किया : NN81

25/07/2024 | जुलाई 25, 2024 Last Updated 2024-07-25T07:26:41Z
    Share on

 साहिबगंज 

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत 


दिनांक, 24/07/2024


जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- उपायुक्त ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 एवं #Naamjancho अभियान से संबंधित जानकारी को साझा किया




 उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में समहरणालय सभागार में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 #Naamjancho अभियान से संबंधित अभियान से संबंधित बैठक एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।


बैठक में बताया गया कि फोटो युक्त मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम निश्चित है। जिममे मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन की तिथि 25 जुलाई को किया जाएगा। दावा एवं आपत्ति दाखिल करने की तिथि 25 जुलाई से 09 अगस्त तक किया जाना है। विशेष अभियान की तिथि 29 जुलाई से 02 अगस्त तक चलाया जाएगा। दावा एवं आपत्ति के निष्पादन की तिथि 19 अगस्त को किया जाना है। डाटाबेस का अधतीकरण अनुरूपक सूची तैयार एवं मुद्रण की तिथि 19 अगस्त तक किया जाना है फोटो युक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन की तिथि 20 अगस्त को किया जाएगा ।


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, रांची के आदेशानुसार दिनांक 25 जुलाई को पूर्वाहन 12:00 बजे से 01:00 बजे के बीच #Naamlancho अभियान चलाने का निर्देश है।


 इस अभियान के तहत् सभी मतदान केन्द्रों पर ELC चुनाव पाठशालाओं स्कूल/कॉलेजों एवं सभी अधिनिष्ठ कार्यालयों में बूथ स्तर पर कराया जाना है।  सभी आम नागरिकों से अपील है कि दिनांक 25 जुलाई को अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदाता सूची में नाम जाँच करते हुए #NaamJancho अभियान से जुड़ना सुनिश्चित करेंगे।



स्वच्छ, समावेशी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाना आवश्यक है। उक्त उद्देश्यों के पूर्ति हेतु विशेषकर Third Gender, Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGS) Sex Worker, 85+ आयु वर्ग, दिव्यांगजन, आश्रय गृहों में निवास करने वाले सभी पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में शत्-प्रतिशत निबंधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से निर्धारित अभियान दिवस को समावेशी सप्ताह (Inclusive Week) का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।


दिनांक 20 जुलाई  को PVTGs एवं दूरस्त क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधन की कार्रवाई की जाय। इस कार्य में अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाति/अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याग विभाग तथा आदिवासी कल्याण आयुक्त को नियंत्राधीन क्षेत्रीय कार्यालयों का सहयोग प्राप्त किया जाय।



बैठक में अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी,राजमहल  कपिल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, सभी AERO,ERO, BLO सुपरवाइजर, एवं राजनीतिक पार्टी के सदस्य गण, मीडिया कर्मी उपस्थित रहे।