पत्रकार आनंद अग्रवाल
पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2024
नर्मदापुरम पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण 2024 की तैयारी हेतु प्रक्रिया एवं समय सारणी निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशानुसार की जाना है। डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) नर्मदापुरम आसवन राम चिरामन ने बताया है कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का वार्षिक पुनरीक्षण-2024 हेतु प्रक्रिया एवं कार्यक्रम, जारी किया गया है। श्री चिरामन ने जिले के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पंचायत एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि वे आयोग से प्राप्त कार्यक्रमानुसार पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण-2024 का कार्य समयावधि में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार किया जाना सुनिश्चित हो।