साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक, 23/07/2024
फोटो मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत सोशल मीडिया अभियान की बैठक आयोजित
अपर समाहर्ता राज महेश्वरम की अध्यक्षता फोटो मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के तहत सोशल मीडिया अभियान #NaamJancho के कार्यान्वयन के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सोशल मीडिया अभियान को सफल बनाना और नागरिकों को मतदाता सूची में अपने नाम की जांच करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में कोई भी मतदाता छूट न जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता ने बताया कि सोशल मीडिया अभियान के माध्यम से मतदाता सूची में नाम की जांच करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। यह अभियान में नागरिकों को उनके नाम की सही जानकारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करेगा और यह सुनिश्चित करेगा कि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची में न छूटे। इस पहल का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनावों में सभी पात्र मतदाताओं को अपने अधिकार का पूरा उपयोग सुनिश्चित करना है।
अपर समाहर्ता ने बताया कि #NaamJancho अभियान के तहत विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रचार-प्रसार किया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विशेष पोस्ट, वीडियो और जानकारी साझा की जाएगी। इसके साथ ही, स्थानीय स्कूलों और कॉलेजों में अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
पदाधिकारियों ने इस अभियान के सफल कार्यान्वयन के लिए सभी विभागों और संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम करने पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि सभी नागरिकों को समय पर और सटीक जानकारी मिले ताकि कोई भी मतदाता इस महत्वपूर्ण अवसर से वंचित न रहे।
बैठक में ELC मास्टर ट्रेनर, कॉलेज कैंपस एंबेसडर को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था ताकि स्कूल और कॉलेज में इस अभियान को सफल बनाया जा सके। इन एंबेसडरों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा जो छात्रों और युवा मतदाताओं को अभियान के बारे में जानकारी देंगे और उन्हें नाम की जांच करने के लिए प्रेरित करेंगे।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, अनुमंडल पदाधिकारी ओंकार नाथ स्वर्णकार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के हेल्प डेस्क मैनेजर उपस्थित थे।