2km मार्ग के निर्माण कि ग्रामीण कर रहे मांग,स्कूल पढ़ने जाने वाले 40 से 45 बच्चों को हो रही समस्या।
लाइव लोकेशन सिराली संवाददाता अनिल कुमार मालवीय की खास रिपोर्ट
।। देश हमारा कहने को तो गांवो से मिलकर बना है, केंद्र राज्य सरकारें गांवो के विकास के लिए आए दिन नई नई योजना चालू कर रही है तो फिर यह कैसा विकास हो रहा ?क्या यह कागजो तक ही सीमित होकर रह गया है, तभी तो गांव के लोग आज भी अपनी मूलभूत सुविधओं को प्राप्त करने के लिए परेशान हैं।
मामला टिमरनी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम जामुखो के गांव मोरतलई का है,इस ग्राव और गोमगाव को।जोड़ने वाले मार्ग की दूरी 2 से 3 किलो मीटर के आसपास हो सकती है ,इसी मार्ग से मोरतलई से गोमगाव 40 से 45 बच्चे स्कूल पढ़ने जाते हैं लेकिन मार्ग में कीचड़ रहने के कारण बच्चों को स्कूल पहोचने में काफी समस्या हो रही है,वही बच्चे को स्कूल में लेट पहोचने के चलते शिक्षकों से डांट खानी पड़ती है ऐसे में बच्चे स्कूल जाने में आनाकानी करते हैं और स्कूल जाने से मना करते हैं ऐसे में पलकों सामने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो रहे हैं इसलिए ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चों के पालको ने जल्द से जल्द मार्ग बनाने की मांग जिम्मेदारों से की है।