साहिबगंज
जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत
दिनांक, 23/07/2024
IRAD से संबंधित बैठक आयोजित
जिला परिवहन कार्यालय में जिला परिवहन पदाधिकारी विष्णुदेव कच्छप की अध्यक्षता में IRAD से संबंधित बैठक आयोजित किया गया।
जिनमें विभिन्न कार्यालय में से सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ों को IRAD ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री करना अति आवास्यक है।
पुलिस विभाग, स्वाथ्य विभाग, एमवीआई के स्तर से IRAD पोर्टल पर लंबित नही रहने एवं ससमय डाटा को एंट्री करने का निर्णय लिया गया।
इसी संबंध में सभी थाना प्रभारी को प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया गया। जिसमें IRAD से संबंधी एवं सड़क सुरक्षा को लेकर एल्कोहल ब्रेथ एनालाइजर मशीन के मध्यम से शराब पीकर वाहन चालकों का जांच करने का प्रशिक्षण आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
साथ ही hit and run एवं गुड समरीतन नेक नागरिक से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में एमवीआई विजय गौतम, स्वास्थ्य विभाग से डीपीएम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, डीआरएम मनोज कुमार एवं आईटी सहायक राजहंस मौजूद रहे।