नैनपुर
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
प्रोगेशिव पेशेंट एसोसिएशन की बैठक में नए सदस्य हुए शामिल उनका किया गया सम्मान
नैनपुर - आज दिनांक 30/06/2024 को अपरान्ह 03 बजे से प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर की मासिक बैठक आयोजित हुई जिसमें नवागत पेंशनरों में श्री अनूप अग्रवाल प्राचार्य, श्री ओ पी उइके ,श्री उमरावदास टैगोर, श्री विजेंद्र पांडे,लेखापाल श्री जयंत पांडे जी को अंग वस्त्र श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया, तथा संघ की विभिन्न मांगों पर चर्चा हुई, 23/06/024 को मैहर में आयोजित प्रांतीय अध्यक्ष महोदय श्री ओ पी बुधौलिया जी की उपस्थिति में हुई बैठक में लिए गए निर्णयों को जानकारी दी गई। आगामी कार्य योजना बनाई गई। कार्यकम की अध्यक्षता श्री रामगोपाल पटले अध्यक्ष ने किया।
इस अवसर पर श्री जे पी साहू उपाध्यक्ष, श्री आर पी तिवारी, ए आर झरिया, एन आर बिसेन,संतोष श्रीवास्तव, सुरेंद्र श्रीवास्तव, एस, बी यादव,अनिल ठाकुर, चंद्रशेखर धुर्वे, एन के शुक्ला,कालका ठाकुर,निर्मल दुबे, ए एल खामियां, डी के लेरश्वर, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला चौरसिया ,सरला सोनी, एस श्रीवत्री,नर्मदा तिवारी,मुक्ति वर्धन,की उपस्थिति रही एवम पूर्व अध्यक्ष श्री जी पी कार्तिकेय संरक्षक , ए के अग्रवाल जी ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यकर्म का संचालन श्री आर जी पटले के द्वारा किया गया।