बोतलगंज वालो ने भी गौवंश से जुड़ी घटनाओं को लेकर उसमे लिप्त लोगो का समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया : NN81

Notification

×

Iklan

बोतलगंज वालो ने भी गौवंश से जुड़ी घटनाओं को लेकर उसमे लिप्त लोगो का समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया : NN81

06/07/2024 | July 06, 2024 Last Updated 2024-07-06T07:09:26Z
    Share on

*बोतलगंज वालो ने भी गौवंश से जुड़ी घटनाओं को लेकर उसमे लिप्त लोगो का समाजिक बहिष्कार का निर्णय लिया*



*पिपलिया मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के बोतलगंज में भी हुआ सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय*

मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र के गांव बोतलगंज में जुमे की नमाज़ के बाद जमाअत खाने के अन्दर गौवंश से जुड़ी घटनाओं को लेकर जिसमें अंजुमन सदर, कमेटी के ओहदेदार, सरपंच एवं सभी समाजजनों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया कि गांव बोतलगंज में गौ-कशी को लेकर जो घटनाएं हो रहीं हैं उन घटनाओं पर पाबंदी लगाना बहुत जरूरी हैं। गौमांस से जुड़ी घटनाओं को लेकर सभी समाजजनों की सहमति से यह तह पाया गया कि गांव में समाज का कोई भी व्यक्ति गौ-वध, गौ-तस्करी नहीं करेगा। अगर कोई व्यक्ति इस तरह का कार्य करते हुए पाया जाता हैं तो समस्त समाज द्वारा उक्त व्यक्ति का एवं उसके परिवार का समाज की और सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। इसके अलावा सभी मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा गौकशी करने वाले तस्करों के विरुध्द कानूनी कार्यवाही में पुलिस का पुर्ण सहयोग करने एवं गौवंश तस्करो को सामाजिक कार्यक्रमों से पृथक करने की बात भी कही है।।