Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बारिश से गिर रहे कच्चे मकान , नहीं है प्रशासन का ध्यान : NN81

 बारिश से गिर रहे कच्चे मकान ,

नहीं है प्रशासन का ध्यान


राजगढ़ जिला ब्यूरो चीफ,

अमन खान इंकलाबी



ग्राम पंचायत नपानेरा में जब से भी प्रधानमंत्री आवास योजना चली है तब से लेकर आज तक मात्र 171 आवास ही आए हैं 3000 से अधिक की जनसंख्या वाले नापनेरा ग्राम पंचायत में आज भी 269 आवास प्रधानमंत्री आवास सूची में आवास आने का इंतजार कर रहे हैं लाडली बहन आवास योजना भी की बहने भी अपने आवास आने की प्रतीक्षा कर रही है ऐसे में वर्षा काल में ट्रिपल या पाली के नीचे रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं कच्ची कार्य की दीवारें होने के कारण वर्षा काल में वह दीवारें गिर रही है जिससे जनधन की हानि होने की संभावना है ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा जनसुनवाई में भी इस समस्या को उठाया गया मीडिया के माध्यम से भी इस समस्या से शासन और प्रशासन को अवगत कराया गया अतः शासन और प्रशासन से मांग है कि ग्राम पंचायत नापानेरा को अधिक से अधिक आवास दिए जा सके जिससे कि कच्चे मकान जो वर्षा कर में गिर रहे हैं वह पक्के हो सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes