झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही किए जाने हेतु दल गठित कलेक्टर उमरिया : NN81

Notification

×

Iklan

झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही किए जाने हेतु दल गठित कलेक्टर उमरिया : NN81

24/07/2024 | July 24, 2024 Last Updated 2024-07-24T05:47:40Z
    Share on

 झोलाछाप डाक्टरों पर कार्यवाही किए जाने हेतु दल गठित  कलेक्टर उमरिया



उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिले में झोलाछाप डाक्टारों पर कार्यवाही किए जाने हेतु दल का गठन किया है । जिसमें करकेली विकासखण्ड के लिए गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग बांधवगढ अध्यक्ष होगे वहीं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी करकेली, तहसीलदार तहसील बांधवगढ , करकेली, बिलासपुर एवं चंदिया सदस्य होगे। 

इसी तरह पाली विकासखण्ड के लिए गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली अध्यक्ष होगे वहीं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पाली , तहसीलदार पाली एवं नौरोजाबाद सदस्य होगे। मानपुर विकासखण्ड के लिए गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग मानपुर अध्यक्ष होगे एवं विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी मानपुर तथा तहसीलदार मानपुर सदस्य होगे। 


कलेक्टर ने कहा है कि दल अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण कर झोलाछाप चिकित्सवको के विरूध्द कठोर कार्यवाही क्लीनिक सील एवं दंडनीय कार्यवाही करते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे । यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।