मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन : NN81

04/07/2024 | July 04, 2024 Last Updated 2024-07-04T10:48:14Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो अकाश कुमार भगत


दिनांक- 04.07.2024




मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित बैठक का आयोजन

         

 ********************* 


 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी- सह- अनुमंडल पदाधिकारी कपिल कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड सभागार उधवा में प्रखंड अंतर्गत सभी बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक की गई।



 बैठक में मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को अनुमंडल पदाधिकारी निर्देश देते हुए बताया गया की निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हाउस टू हाउस सर्वे के दौरान शुद्ध और शत प्रतिशत मतदाता सर्वेक्षण का कार्य किया जाए जिससे एक स्वच्छ मतदाता सूची बनाया जा सके। 


उन्होंने आगे बताया की सर्वे के दौरान जो भी ASD सूची बीएलओ द्वारा पूर्व में दी गई थी उसके अनुसार विभिन्न प्रपत्र भर कर शुद्धिकरण का कार्य में प्रगति लाए। सभी बीएलओ app के माध्यम से प्रति दिन प्रगति लाना सुनिश्चित करें। 


वही सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह - प्रखण्ड विकास पदाधिकारी  उधवा विशाल पांडे ने भी सभी बीएलओ और सुपरवाइजर को शक्त निर्देश देते हुए कहा की किसी भी परिस्थिति में निर्वाचन आयोग के अनुकूल मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया जाए।



इस दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर भरत मंडल और देवाशीष साहा द्वारा सभी बीएलओ को विभिन्न प्रपत्र और app की विस्तृत जानकारी दी गई। 


बैठक में बीपीओ गगन बापू, सहायक अरुण गुप्ता,बाबूधन हेंब्रम, बैद्यनाथ ठाकुर, रतन मंडल, विजय मंडल, सुशीला हेंब्रम सहितअन्य उपस्थित थे।