विधिक सेवाएं-सह- महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

विधिक सेवाएं-सह- महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन : NN81

07/07/2024 | July 07, 2024 Last Updated 2024-07-07T10:29:39Z
    Share on

 साहिबगंज

जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत 


*दिनांक- 05.07.2024*



विधिक सेवाएं-सह- महिला सशक्तिकरण शिविर का आयोजन


         


 ********************* 

सिद्धो-कान्हो सभागार, साहेबगंज में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम  प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री अखिल कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव विश्वनाथ भगत, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अंगार नाथ स्वर्णकार, अपर समाहर्ता श्री राज महेश्वरम अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री प्रेम नाथ तिवारी संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया  ।



प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अखिल कुमार के द्वारा संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकार के विषय में जानकारी दी उन्होंने कहा कि विधिक सेवाएं- सह मेगा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन का मुख्य उद्देश्य होता है कि आम जनता को विधि रूप से सशक्त बनाया जाए । आपको आपके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जाए। आपको यह बताया जाए कि देश का कानून क्या है आपकी इसमें किस तरह से भागीदारी हो सकती है और अगर आपको किसी विषय पर कानूनी सहायता  की जरूरत है तो इसके लिए हमारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार दिन-रात कार्य कर रही है।आप अपने अधिकारों को समझे इसके प्रति जागरूक हो और किसी तरह की समस्या आने पर निःसंकोच जिला विधिक सेवा प्राधिकार में आए।



 विधिक सशक्तिकरण का मेगा शिविर  आज पूरे साहिबगंज जिला में हर प्रखण्ड में आयोजित किया जा रहा है । हमारा उद्देश्य है कि साहिबगंज  जिला में जो भी नागरिक रहते हैं चाहे वह किसी भी जाति, धर्म, समुदाय से  आते हो सबको विधिक रूप से जागरूक किया जाए और उन्हें सशक्त किया जाए । 


इस शिविर का उद्देश्य है कि सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है और जिसकी जानकारी लोगों तक नहीं है। वैसे लोगों तक शिविर के माध्यम से यह जानकारी पहुंचाना ताकि समाज का अंतिम व्यक्ति उस योजना के प्रति अवगत हो सके और उसका लाभ उठा सके। उन्होंने विधिक जागरूकता शिविर के संदर्भ में भी लोगों को जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की।



कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एवं अपर समाहर्ता ने भी संबोधित किया। 


शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाया गया था। जहां संबंधित विभाग की ओर से संचालित योजना एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही थी। जिसका निरीक्षण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सहित अन्य न्यायायिक पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता  व अन्य पदाधिकारी ने निरीक्षण किया। 


कार्यक्रम में परिसंपत्ति का वितरण किया गया जिनमें विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया गया।

 



मौके पर मुख्यालय डीएसपी विजय कुमार कुशवाहा, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनीता किस्कू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता, जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद इक्का,जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी झुनू कुमार मिश्रा, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सी के दास, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार, एवं अन्य उपस्थित रहे!